VKPMC

About Vivekanand Paramedical College

We are not providing studies only, we create the environment in which you grow in all the fields of life.

About Vivekanand Paramedical College Shahdol

विवेकानंद पेरामेडिकल कॉलेज शहडोल

'विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज' शहडोल ( म.प्र ) में स्थित महाकौशल क्षेत्र का अग्रणी मान्यता प्राप्त कॉलेज हैं । कॉलेज की मान्यता मध्य प्रदेश सह चिकित्सीय परिषद् चिकित्सा शिक्षा विभाग म.प्र. शासन भोपाल द्वारा हैं । कॉलेज की सम्बंधता मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा हैं । विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज की स्थापना स्तर २०१३ में की गई । अपने स्थापना वर्ष से ही कॉलेज छात्रों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने में सफल रहा हैं ।

वर्तमान में कॉलेज में 3०० के लगभग छात्र अध्यनरत हैं। कॉलेज में प्रशिक्षित अध्यापक आधुनिक मेडिकल लैब के साथ साथ कंप्यूटर लैब भी हैं। विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज के चेयरमैन श्री बाबूलाल गुप्ता हैं, जिनके कुशल मार्गदर्शन में कॉलेज दिन प्रति दिन उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु संकल्पित हैं एवं प्रगति के नए सोपान स्थापित करेगा ।

Know About Vivekanand Paramedical College Shahdol

Why Choose Us?

01

Planingfor every new topic.

02

We Haveknowledgeable & creative teachers.

03

24/7 DigitalSupport system.

04

We ProvideOnline Support.

05

We OfferBest Teaching & Learning System.

Messages

Dr. P.C. Verma

डॉ. पी. सी. वर्मा

"चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा व्यवसाय के छेत्र में सह चिकित्सा कर्मियों का महत्वपूर्ण स्थान है. किसी भी राष्ट्र का उत्थान उसके नागरिकों के उत्तम चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सक अपितु उनके सहयोगी सह चिकित्सा कर्मियों एवं शैक्षणिक एवं व्यावसायिक दक्षता भी उत्तम होना आवश्यक है . मध्यप्रदेश शासन ने इस आवश्यकता की पूर्ति हेतु "मध्यप्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद अधिनियम " प्रभावशील कर सह चिकित्सीय संस्थाओं के शैक्षणिक स्तर एवं सह चिकित्सा व्यवसाय की कार्य दक्षता के स्तर में उनन्नय हेतु अधिनियम के तहत नियम व अविनियम लागू कर सह चिकित्सा शिक्षा एवं वयवसाय को अव्यवस्थित करने का कार्य किया है|"

Dr. Pooja

डॉ. पूजा शुक्ला प्र. रजिस्ट्रार

"सह-चिकित्सीय (पैरामेडिकल) कर्मी जो अभी तक उपेक्षित थे, इस संस्था के माध्यम से मध्यप्रदेश शाशन ने उनके उत्थान के लिए एक सार्थक प्रयास किया है | सह चिकित्सीय कर्मी वे कर्मी है जो चिकित्सा व्यवसाय एवं शिक्षण में मदद करते हैं | इन कर्मियों के लिए आज तक न कोई विधान था, और न ही कोई वैधानिक संस्था थी जिससे इनके बारे में नियंत्रण किया जा सके | मध्यप्रदेश शाशन ने पहली बार देश में एवं शायद विश्व में इन कर्मियों के लिए एक वैधानिक संस्था का प्रादुर्भाव किया है, इस संस्था के द्वारा प्रदेश में पठन-पाठन में एकरूपता , शिक्षण संस्थाओ में एक जैसा दिशा-निर्देश, पंजीयन एवं कोड ऑफ़ एथिक्स निर्धारण किया गया | कहने का तात्पर्य यह है की मध्यप्रदेश सह-चिकित्सीय परिषद (मध्यप्रदेश पैरामेडिकल कॉउंसिल) सह-चिकित्सीय विषयों (पैरामेडिकल ) के लिए वह सब कर्तव्य निभायेगी जो की भारतीय चिकित्सा परिषद (मेडिकल कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ) चिकित्सा के छेत्र में करती है | म. प्र. में सह चिकित्सीय कर्मी एवं संस्थाओँ के लिए यह एक अच्छी पहल है |"